FIND HERE COMMERCE CONCEPTS , ACCOUNTS CONCEPTS , BUSINESS STUDIES , ECONOMICS CONCEPTS , INCOME TAX , PARTNERSHIP, DIRECT TAXES, COMPANY ACCOUNTS

Breaking

Saturday, 2 May 2020

इक्कीसवीं शताब्दी में प्रबंधन | Management in twenty first century | 12th Notes

इक्कीसवीं शताब्दी में प्रबंधन | Management in twenty first century



संगठन और उसका प्रबंधन बदल रहा है , चुकी संस्कृतियों और राष्ट्रों के बीच सीमायें धुंधली हो रही हैं और नई संचार तकनीक दुनिया को वैश्विक गाँव के रूप में सोचना संभव बना रही , अन्तराष्ट्रीय और अंतर - सांस्कृतिक सम्बन्धों का दायरा तेजी से बढ़ रहा है | आधुनिक सन्गठन एक वैश्विक संगठन  है जिसे वैश्विक परिप्रेक्ष्य में प्रबंधित किया जाना है | इसका तात्पर्य क्या है ?

इक्कीसवीं शताब्दी में प्रबंधन | Management in twenty first century
इक्कीसवीं शताब्दी में प्रबंधन | Management in twenty first century




एक वैश्विक प्रबन्धन के लिए इन संका क्या अर्थ है ? सारांश में कह सकते है कि वैश्विक प्रबंधन वः है जिसके पास हार्ड एवं साफ्ट दोनों प्रकार के कौशल हैं | जो प्रबंधन विश्लेष्ण करना , व्यूह रचना करना , इंजीनियरिंग एवं प्रौधोगिकी का ज्ञान रखते है , उनकी आज भी आवश्यकता है लेकिन विश्व्यापी सफलता के लिए व्यक्तियों की टीम कैसे कार्य करती है , संगठन कैसे कार्य करत हैं एवं लोगों को किस प्रकार से अभिप्रेरित कर सकते हैं , इस सबकी समझ का होना बहुत आवश्यक है |

उदाहरण के लिए , जो प्रबन्धक विभिन्न संस्कृतियों में पैठ रखता है , वः पश्चिमी यूरोप , गैर अंग्रेजी भाषी देश में कार्य कर सकता है , फिर उसे मलेशिया या केन्या जैसे विकासशील देशों में भेजा जा सकता है और इसके बाद उसे न्यूयोर्क , अमेरिका के कार्यालय में भी स्थानांतरित किया जा सकता है | वी इन तीनों स्थानों पर तुरंत प्रभावी ढंग से कार्य कर सकेगा |

अब आप यह समझ गये होंगे कि वैश्विक प्रबंध की भूमिका का विकास उसी प्रकार से हुआ है जिस प्रकार से वैश्विक उद्योग एवं अर्थव्यवस्था का विकास हुआ है | या एक परिभाषित व्यवसाय के सन्दर्भ में एक आयामी भूमिका से अहुआयामी भूमिका में परिवर्तित हो गया है जिसके लिए तकनिकी कौशल , साफ्ट प्रबंध एवं कौशल और विभिन्न संस्कृतियों को ग्रहण करना एवं सीखने के सम्मिश्रण की आवश्यता होती है |

Tag:

Management in twenty first century , Class 12Th Business Studies, प्रबंधन क्या है परिभाषा, educationshower,accounting,lekhankan,accounts hindi notes,parbhand,hindi ac notes,प्रबंधन के सिद्धांत pdf,शैक्षिक प्रबंधन,वैज्ञानिक प्रबंधन,कक्षा प्रबंधन के सिद्धांत,संगठन के सिद्धांत,विद्यालय प्रबंधन क्या है,मीडिया प्रबंधन क्या है,वित्तीय प्रबंधन, Educational management,scientific management,The principles of organization,What is school management,What is media management, financial management, Management in twenty first century , river basin management in the twenty-first century, introduction to sales management in the twenty-first century, introduction to sales management in the twenty-first century ppt, management of neuroendocrine tumors in the twenty-first century, the challenges of strategic management in the twenty-first century, creating human-resource management value in the twenty-first century, management in twenty first century, twenty first century challenges in strategic management


No comments:

Post a Comment